पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 चांदा पारा(खरगहनी)

हमारे ग्राम -चांदापारा पंचायत खरगहनी में क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच संपन्न हुआ।
सेमरताल v/s खरगहनी
के मध्य खेला गया जिसमें सेमरताल फाइनल जीतकर प्रथमा स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर खरगहनी रहे एवं तृतीय स्थान पर सकरी कि टीम रही। जिसमें।                     प्रथम पुरस्कार 12,000रू व कप सेमरताल
द्वितीय पुरस्कार 6000रू व कप चांदापारा (खरगहनी)
तृतीय पुरस्कार 3000 रू व कप सकरी
ने प्राप्त किया और
इस मैच के उपस्थित मुख्य अतिथि
1/श्रीमान -राजेश साहू(पूर्व सरपंच खरगहनी) के द्वारा 12,000 रू प्रथम पुरस्कार प्रदत किया गया।
2/श्रीमान -कलाराम देशवार (गुरूजी प्रा,शाला चांदापारा)के द्वारा 6000रू द्वितीय पुरस्कार प्रदत्त किया गया।
3/श्रीमान -विष्णु कैवर्त (पंच ग्राम पंचायत)के द्वारा 3000रू तृतीय पुरस्कार प्रदत्त किया गया
एवं अन्य ग्रामीण अतिथि गण उपस्थित थे ।
श्री-कैलाश राम देशवार
श्री-योगेश साहु
श्री-बिहारी लाल
श्री -सहेतरू राम
सभी उपस्थित रहे।
एवं क्रिकेट क्लब चांदा पारा (खरगहनी) सभी का हार्दिक अभिनन्दन एवं धन्यवाद करता है।