जनसंख्या नियंत्रण से संसाधनों का सही बंटवारा संभव* ~ रेखा आहुजा जी

सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल जो विगत वर्षों से ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षा व महिला स्वालंबन अभियान चला रही है इसी तारतम्य में संस्था ने इस बार चुना कोटा लोरमी मार्ग पर स्थित सपेरों की बस्ती को ज्ञातव्य है कि इधर उधर भटक कर जीवन यापन करने सपेरा परिवारों को तत्कालीन जिला कलेक्टर ने इस बस्ती में पुनर्वासित किया था शिक्षा जागरूकता अभाव में नित दिन बढ़ती जनसंख्या इन परिवारों के लिए अभिशाप बनी हुई थी कल उन्हें परिवार नियोजन व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने सामूहिक काउंसलिंग कर उन्हें सीमित परिवार की उपयोगिता बताई तत्पश्चात् आगंतुक ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जन संख्या का बढ़ता दबाव संसाधनों के समान वितरण में बाधक बनता है इस कार्यक्रम से प्रभावित हो चार मातृ शक्तियों ने परिवार नियोजन हेतु अपना स्वीकृति दी ~ मुख्य मंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित उत्कृष्ट शिक्षिका दीप्ति दीक्षित के प्रयासों व स्थानीय शासकीय प्राथमिक विद्यालय के जागरूक प्रधान पाठक रमेश साहू के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के आमंत्रित सदस्यों रूपल चांदवानी , भावना पोपटानी , रीता टहिल्यानी , मीशू चांदवानी,पूनम चावला, रचना, कृष्णा जी, अनिल सलूजा भैया, ने बस्ती के 300 बच्चो को ऊनी कपड़े स्वेटर ,केरम बोर्ड, स्कूली बच्चों के लिए बैडमिंटन बैट बॉल, केक, स्कूली बैग,चिप्स,मिष्ठान व आगंतुक ग्रामीण महिला पुरुषों में कंबल आदि का वितरण किया इस महत्व पूर्ण आयोजन को सफ़ल बनाने के लिए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने शहर के युवा समाज सेवी सोनू पाहुजा , बड़ौदा के मुकेश शाह के प्रति आभार व्यक्त किया