मौत से जूझ रहे पं. यश शर्मा

बदमाशों की मारपीट से गंभीर रूप से घायल जिन्दगी और मौत से जूझ रहे पं. यश शर्मा के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर मंदिरों में प्रार्थनायें करवाई गई है, इसी को लेकर राधास्वामी नगर भगवान झुलेलाल मंदिर में भी महा आरती का आयोजन किया गया था, जिसमें शाम को 6 बजे वरिष्ठ समाजसेवी एवम् कई अन्य लोग शामिल हुये, सभी ने इकट्ठे होकर महा आरती शुरू की जिसमें भगवान झुलेलाल और शिव जी की आरती की गई, उसके भगवान झुलेलाल का पल्लव पाया गया, स्वस्ति मन्त्र और आरोग्य के उचारण के पश्चात् सभी ने भगवान झुलेलाल और शिव जी से यश के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के कई प्रतिनिधि शामिल हुये, जिनमें पंचायत के मुखी चंदर देवानी, मनोहर डेंगवानी, हरीश रोहरा, सुधीर रामानी, मनोज गोगिया, राजकुमार संगतानी, दीपक केवलानी, अजय बजाज, राजा बजाज, मनीष रोहरा, मनोहर लाल ठकरानी, विजय देवानी, विष्णु नागवानी, अनिल डेंगवानी, अनिल जावरानी, सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित हुये।