शांत मन और हृदय की गहराइयों से की गई प्रार्थनाये निष्फल नहीं जाती  ~* रेखा आहुजा जी



  नव वर्ष के प्रथम दिवस पर सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहुजा जी के सानिध्य में प्रजा पिता ब्रम्ह कुमारीज़ के साधक साथियों यथा मंजू दीदी और सौरभ भाई जी द्वारा सीपत रोड स्थित सुवाणी वृद्धाश्रम निवासी बुजुर्गो को आगंतुक नव वर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए कंबल गरम कपड़े और अन्य दैनंदिनी वस्तुओं का वितरण  किया गया इस अवसर पर ब्रम्ह कुमारीज़ से आई मधु दीदी ने सभी बुजुर्गों और उनके बिछड़े परिजनों के लिए परम पिता परमात्मा से स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना कारी ~
          संस्था की ओर से आगंतुक ब्रम्ह कुमारीज़ का स्वागत करते हुए संयोजिका रेखा आहुजा जी ने कहा कि सच्चे दिल और शांत मन से की गई प्रार्थनाये कभी व्यर्थ नहीं जाती ~ संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने इस नेक सेवा भावी कार्य के लिए कार्यक्रम संयोजन कर्ता रेखा आहुजा और आमंत्रित ब्रम्ह कुमारीज़ के साथ साथ संस्था के दान दाताओं गायत्री रावलानी , रचना जी,कृष्णा जी, प्रियंका , आकाश शाह व प्रधान पाठिका राजकुमारी आहुजा जी का आभार व्यक्त किया।