*बढ़ते कदम नें कराया,2 दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन*
बढ़ते कदम की उक्त पंचलाइन द्वारा की गई अपील से 108 जागरूक रक्क्तदाताओं नें अपना रक्तदान करके किया नववर्ष का स्वागत ।
संस्था अध्यक्ष सुनील छतवानी नें बताया कि बढ़ते कदम समय समय पर जरूरतमंदों के सहायतार्थ विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराते आई है,
इसी कड़ी में संस्था द्वारा 31 दिसंबर मंगलवार को *मॉडल ब्लड बैंक के सहयोग से* शाम 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक और 01 जनवरी बुधवार को *आशीर्वाद ब्लड सेंटर के सहयोग से* शाम 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक दोनों दिवस *मरीन ड्राइव तेलीबाँधा में* विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया था ।
रक्तदान प्रभारी बंटी जुमनानी और राजू नत्थानी नें बताया कि युवाओं में रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता इस बात से प्रमाणित होती है कि शिविर का समय समाप्त होने के बाद भी रक्तदान करने के लिए अपनी बारी आने तक इंतजार करते रहे,और दोनों दिवस जागरूक महिलाओं का रक्तदान के प्रति उत्साह देखते ही बनता था ।
रक्तदान करने वाली महिलाओं में 58 वर्षीय ASI मीना यादव भी शामिल थीं,जिसने रक्तदान के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुवे स्वस्फूर्त खुद भी रक्तदान किया और समस्त महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया ।
संस्था कोषाध्यक्ष अमर लखवानी और मुकेश सचदेव नें आगे बताया कि 2005 से संस्था द्वारा अभी तक कुल लगभग 10 हजार यूनिट और बीतते वर्ष 2024 में कुल 1274 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है,नववर्ष 2025 के शुभारंभ और स्वागत में ही 108 रक्क्तदाताओं नें रक्तदान करके आश्चर्यजनक एवं उल्लेखनीय आकंड़ा बनाया है ।
बढ़ते कदम परिवार सहयोगी संस्था मॉडल ब्लड बैंक एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक की पूरी टीम का उनके अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती है,साथ ही उन सभी रक्क्तदाताओं का भी आभार व्यक्त करती है,जिन्होनें हर बार संस्था शिविर में आकर स्वस्फूर्त रक्तदान किया है ।
संस्था उन सभी जागरूक समाजसेवियों का भी आभार व्यक्त करती है,जिन्होंने उपस्थित रहकर शिविर सेवा को सफल बनाया ।
अंत में सभी रक्क्तदाताओं को यादगार स्वरूप एवं दुर्घटनाओं में कमीं लाने के उद्देश्य से ब्लूटूथ ईयर बड्स उपहार में दिया गया ।
