*54 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क वितरित की गई दवा।
गुढ़(नि.प्र)- इंजी.स्वर्गीय संजय गुप्ता की याद में गठित समिति श्री संजय गुप्ता स्मृति सेवा संस्थान गुढ़ द्वारा माह की प्रत्येक तीन तारीख को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपलब्ध दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया जाता है।जिसके क्रियान्वयन में नववर्ष जनवरी 2024 से प्रथम स्वास्थ्य शिविर के रूप में शुरुआत करते हुए कल 03 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को तेरहवां निःशुल्क शिविर का आयोजन समय सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक स्वामी विवेकानंद क्लीनिक गुढ़ में किया गया जिसमें 54 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ.बृजेश कुमार गुप्ता एवं डॉ.आरती गुप्ता,डॉ.आकांक्षा गुप्ता एवं डॉ.साक्षी गुप्ता द्वारा किया गया।शिविर में निःशुल्क ब्लड शुगर,ब्लड प्रेसर की जांचे भी निःशुल्क की गई।ज्ञात हो कि उक्त स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह की तीन तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जाता व निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाती है।अगला शिविर तीन फरवरी 25 दिन सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
