मुख्य अतिथि गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह होगे।
गुढ़ (नि.प्र)- गुढ़ प्रीमियम लीग जी पी एल क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मैच जी डी आर क्लब रीवा और टी एन टी क्लब बदवार के बीच कल दिनांक 16 जनवरी 25 को दोपहर बारह बजे से राइस मिल के पहले ग्राउंड में खेला जाएगा।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय नागेंद्र सिंह होगे।अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह करेगी।मैच में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा रीवा के महामंत्री अशोक सिंह गहरवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी तहसीलदार अरुण यादव,विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल यादव और भाजपा मंडल गुढ़ के अध्यक्ष एड अनंत कुमार गुप्ता होगे।क्रिकेट टूनामेंट के आयोजक विपुल प्रकाश मिश्रा, संस्कार सिंह,तौफीक अली,अरमान अंसारी,जुबेर अली,तस्लीम खान,नावेद अली,रिंकू अली ने खेल प्रेमियों और स्थानीय, श्रेत्रीय नागरिकों से मैच का आनंद लेने पहुंचने का आग्रह किया है।फोटो लगानी है।
