
पंचांग के संपादक लेखराज मोटवानी लेखू, के द्वारा संतों महात्माओं के आशीर्वाद व समाज के बड़े बुजुर्गो के मार्गदर्शन व* *पंचांग के सहयोगियों के विशेष सहयोग से पिछले 14 वर्ष से सफलतम प्रकाशन हो रहा है व मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में यह कैलेंडर पंचांग सफलता पूर्वक पहुंच रहा है*
*विगत 10 जनवरी को विष्णु धाम जबलपुर के परम संत गुरुजी रामदास जी ने मां शक्ति पंचांग कैलेंडर का विमोचन किया*
*सिंधु रत्न आदरणीय दादा प्रहलाद सिंह जी ने 14 वर्ष के सफलता पूर्वक प्रकाशन की व पंचांग के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की