गुढ़ (नि.प्र)- भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी 25 को दोपहर 12.30 बजे से शुरू किया गया।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के चयनित लाभार्थियों से संवाद किया गया साथ ही गुढ़ तहसील के 1096 पात्र हितग्राहियों को पट्टा प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह उपस्थित रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ अनुराग तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि गुढ़ और भाजपा मंडल गुढ़ के अध्यक्ष एड अनंत कुमार गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी,तहसीलदार अरुण यादव,नायब तहसीलदार महिमा पाठक उपस्थित रही।कार्यक्रम में तहसील के अंतर्गत 1096 हितग्राहियों को विधिवत पट्टा प्रदान किया गया।नगर परिषद गुढ़ स्थित मंगल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित जन समूह की उपस्थिति में भूमि स्वामी का अभिलेख प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने पट्टा प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्न और खुश देखे गए।उन्हें उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि इस पट्टे के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कोई भी जमीन से संबंधित योजनाओं का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र सिंह बघेल,पूर्व प्राचार्य उमाशंकर तिवारी,भाजपा नेता शुक्रमणि तिवारी,रामचंद्र पटेल,पार्षद जगदीश गौटिया,पटवारी संदीप कुमार शुक्ला,अंगद प्रसाद अहिरवार,विमल बिड़हा,अनिल सिंह पटेल, संदीप शर्मा,अनुपमा मिश्रा, लक्ष्मी रैकवार,रवीनारायण वर्मा, निर्माण लिपिक नगर परिषद गुढ़ राजेंद्र मिश्रा, इन्द्र कुमार त्रिपाठी, राहुल सोनी,विकास लोनिया,दुर्गेश रावत सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
