अमर गिदवानी ने भरा नामांकन, रैली में शामिल हुये सैंकड़ों लोग।

रायपुर : आज नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाया, इसी चुनावी समर में अमर गिदवानी ने भी अपना परचा भरा और भव्य रैली निकाली, भगवती चरण वार्ड 57 से भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी ने पर्चा दाखिल किया और जोरदार रोड शो वार्ड से निकाला कटोरा तालाब शिव मंदिर से रैली प्रारंभ की, उसके बाद संत कवरराम चौक पर माथा टेका उसके काली मंदिर में दर्शन किए उसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी के साथ पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, सतीश थोरानी, हेमलता चंद्राकर, तेजकुमार बजाज, किशोर आहूजा, मुकेश पजवानी, राजेश वासवानी, राहुल चन्दनानी, चन्दर देवानी, राम कुकरेजा, हरीश कोड़वानी, इंदु डोड़वानी, राजेश थोरानी, त्रिभुवन अग्रवाल, मनोज डेंगवानी, एन डी गजवानी, बबला होतवानी, राजेश जैन, श्रीयांश दसानी, महेश माटा,चेतन तारवानी, राजेश वाधवानी,भरत पामनानी, धनेश मटलानी असहित सैकड़ों लोग शामिल हुये।

महामृत्युंजय मन्त्र  उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ :  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA