शिक्षा का रोजगारन्मुखी होना जरूरी  नीना असीम 

बिलासपुर शहर के अंतिम छोर पर अवस्थित बस्ती देवनंदन नगर के आनंद मार्ग  स्कुल  मे गणतंत्र दिवस

  हर्षौल्लास के साथ मनाया गया ~ देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम और जोश भरे वातावरण के बीच ध्वजारोहण करते हुए बिलासपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन की चेयर पर्सन नीना असीम जी ने शालेय छात्र छात्राओं उनके पालकों , शिक्षक गण के अलावा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ गणतंत्र की पहली प्राथमिकता प्रत्येक नागरिक का शिक्षित होना है पर यह शिक्षा स्किल डेवलप करने वाली हो और पाठ्य क्रम रोजगार उन्मुखी हो हर डिग्री धारी स्नातक को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं ~ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर्किटेक्ट विवेक यादव ने ऐसे मेधावी बच्चो के

अभिभावक गण को जो कि मेहनत मजूरी कर अपने नौनिहालों को नित्य प्रति शाला भेजते हैं उनको सम्मान चिन्ह देते हुए आशा व्यक्त करी कि इन मेहनत कश अभिभावकों का समर्पण आगे चलकर निश्चिंत ही रंग लाएगा इनके बच्चे अपने कुल परिजन और क्षेत्र का नाम गौरांवित करेंगे ~ उल्लास मय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात आगंतुक्त अतिथियों क्रमशः आर्कि सुमित अग्रवाल , आर्कि विपुल देशपांडे , आर्की उत्कर्ष जालान, आर्की अर्पित मिश्रा, आर्की सोमेश वर्मा, आर्कि जय जेठमलानी ने प्रतिभावान शालेय छात्र छात्राओं को मैडल पहना ~ फल फूल मिष्ठान आदि का वितरण कर शालेय विद्यार्थियों को सुव्यवस्थित बैठने हेतु बैंच प्रदाय की~

सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की ओर से अटल बिहारी विश्व विद्यालय की पूर्व अध्यापिका नेहा आहुजा जी ने इस गरिमा मय आयोजन में विशेष सहभागिता के लिए शाला के प्राचार्य स्वामी चितप्रभानंद अवधूत जी , शिक्षक गण सुनीता खुसरो, लक्ष्मीन कुर्रे , रानी यादव , देवानंद , नागेश्वर सर तथा संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।