
जैसे ही नगर निगम चुनाव के नामांकन जमा हुए अब आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया वार्ड क्रमांक 20 भक्त कवंर राम नगर के निवासी गंदगी बदबू और कचरे से हैं परेशान हमर संगवारी की टीम जब पहुंची निशरण करने के लिए तो कई तंग गलियों में वाकई में गंदगी कचरा और बदबू थी और छोटी-छोटी नालियों में पीने की पाइपलाइन अंदर से गई थी कोई ऊपर से गई थी कई पाइपलाइन पतली थी लिकेज थी जिससे गंदा पानी पाइप में साफ पानी से मिलकर घरों में घुसेगा और कई बीमारियों को जन्म देगा मैंन सड़क अच्छी है पर तंग गलियों में साफ सफाई की कमी है कई सालों से नालियों के अंदर और ऊपर से जो पाइप लाइन है उन्हें वहां से अलग नहीं किया गया है कई छोटी-छोटी पाइपलाइन है सिर्फ मेन सड़कों का विकास हुआ है अंदर की सड़कों का और अंदर की गलियों का विकास नहीं हुआ है वैसे इस वार्ड के निवासियों की समस्या बहुत हैं एक-एक करके हमर संगवारी आपको जानकारी देता रहेगा

विजू यादव के शासन की उपलब्धियां मरही माता खेमचंद पुजारी मंदिर भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी बिलासपुर के सामने वाली गली का बुरा हाल है पूज्य सिंधी पंचायत भवन के पीछे वाली गली का हाल बुरा है मनीष गुरबाणी पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जस्सू राम बजाज के घर के पीछे का हाल भी बहुत बुरा हर गली वाले का हाल बहुत बुरा है वार्ड के पूरे नागरिक

हलकान और परेशान है बटआई लाइन की गली का हाल बहुत बुरा है पूरे वार्ड में एक भी वृक्ष पेड़ पौधे नहीं है दो नीम के पेड़ पिंकी मोहन नागवानी के सामने थे जिसको भी कटवाया गया है पूरे वार्ड आने जाने वाली गलियों का विस्तार नहीं हो पा रहा है है वार्ड वासियों ने निडरता पूर्वक हमारे वीडियो में पूरी गली आने जाने में तकलीफ और सब समस्याएं और बयान दर्ज कराया है