
रायपुर : पार्षद प्रत्याशी अमर गिदवानी की जीत को लेकर क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है, प्रत्याशी को जिताने के लिये बूथ कार्यकर्ताओं ने बड़ी बैठक आयोजित की है, भगवती चरण वार्ड 57 से प्रत्याशी अमर गिदवानी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर अपनी योजना बनाई है, इस वार्ड में डागा चाल, गौली मोहल्ला, छोटी मजिस्द, छ.ग. काॅलेज, पी.एण्ड टी. कालोनी, महिला पालिटेक्निक, प्रेम प्रकाश आश्रम, पंजाबी कालोनी, शैलेन्द्र नगर, फनफेस्टा गार्डन, स्टार ग्राउण्ड, पेंशन बाड़ा चपरासी कालोनी आते है। इसी को लेकर भगवती चरण वार्ड 57 से भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी के पक्ष में बूथ समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सभी ने एक स्वर में भगवती चरण वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी को भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने का निर्णय लिया है। आज की इस बैठक में अमर गिदवानी, ललित जैसिंघ, चंदर देवानी, मुकेश पंजवानी, सतीश थोरानी, अप्पू वाडिया, हेमलता चंद्राकर, आशीष लुंकड़, राहुल चंदनानी, अमर चंदानी, तेजकुमार बजाज, प्रेम प्रकाश मध्यानी, प्रकाश गवली, प्रेम गवली, मनोज नारवानी, बबला होतवानी, कैलाश राजपूत, अनीता भोई एवम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुये।
महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
