अमर गिदवानी ने कटोरा तालाब मे लोगों के घर और दुकान जाकर प्रचार किया।

रायपुर : राजधानी में प्रत्याशियों ने डोर तो डोर प्रचार की कमान संभल ली है, इसी को लेकर भगवती चरण वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी, ने अपना धुंआ धर प्रचार शुरू कर दिया है, इसी के अंतर्गत आज उन्होंने कटोरा तालाब व्यापारिक क्षेत्र में अपना प्रचार किया, जहाँ उनको आम जनता ने भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया है। इस प्रचार में प्रत्याशी अमर गिदवानी के साथ मुखी चन्दर देवानी, राहुल चन्दनानी, बबला होतवानी, कन्हैया खेमानी, तेज कुमार बजाज, अनिल जगवानी, किर्ष्णाकुमार सेवानी, मनोहर डेंगवानी, मनीष रोहरा, मेघराज कुकरेजा, अजय गावरी, आदित्य कलश, विकी गिदवानी, आदित्य गौतम शामिल हुये।

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA