
अल्फिया खान की सोशल मीडिया पर अपलोड की गई रील में ‘ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे.. फेंक देंगे काटकर..’ और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक भाषण का ’15 मिनट’ वाला एबींएस बज रहा था। वीडियो में छात्रा अपनी गर्दन पर हाथ रखकर इशारा करती दिख रही थी। यह रील वायरल हो गई और हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया। हिंदू संगठनों के विरोध और विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने सोमवार को अल्फिया खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की।