
मिशन कोई न सोए भूखा के ध्येय से गठित की गई संस्था हंगर फ्री बिलासपुर ने मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर भोग भंडारे का आयोजन किया रेल्वे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को भोजन वितरण करते हुए संस्था की वरिष्ठ सदस्या व सामाजिक कार्यकर्ता सीमा गिडवानी जी ने कहा कि मौनी अमावस्या एक विशिष्ट सनातनी दिवस है मान्यता है कि आज किए गए दान मात्र से दान के अलावा जप तप का अनायास लाभ प्राप्त होता है और इसके साथ सात पितृ तर्पण का पुण्य भी सहज मिलता हैं ~ संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी द्वारा इस विशिष्ट आयोजन में सहयोग के लिए युवा समाज सेवी लक्की घई , महेंद्र माखीजा , राम हिंदुजा , नितेश गिडवानी , मांटू भैया, मनोज सरवानी , चंदर मंगतानी , ऑक्सिजन मेन राजेश कुमार व भाग्य श्री मुजुमदार तथा रेखा आहुजा जी के प्रति आभार व्यक्त किया।