विजय भा् ने ठाना है तानाशाही और भ्रष्टाचार को मिटाना है…

नगर पालिका बोदरी के इस बार का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है
अभी तक दो ही राष्ट्रीय पार्टियां चुनाव में हावी रहती थी भाजपा और कांग्रेस पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है जिसने कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा त्रिकोणीय मुकाबला होगा और आम आदमी पार्टी मैदान में आ जाएगी जब कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने टिकट वापस कर दिए और आम आदमी पार्टी ज्वाइन करके आखिरी समय में इस चुनाव को रोमांचक भरा बना दिया आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला था बिलासपुर जिले में पर अब उसकी लॉटरी लगने वाली है बोदरी नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी किया इतिहास बना पाएगी,? इन्हीं सारे मुद्दों पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा ने विजय भा् (वर्मा ) से की खास बातचीत ,जैसा की विजय भा् ने बताया कि विगत 20 सालों से वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे और एक समाज सेवक के रूप में भी अपने वार्ड में वह पूरे नगर पालिका में सक्रिय रूप से सेवा करते थे सत्ता किसी की भी हो वह जनता की सेवा में हमेशा खड़े रहते थे और सभी सर्व समाज के लोग उन्हें अपने बेटे के रूप में भाई के रूप में आशीर्वाद देते थे प्रेम करते थे जब 10 साल के बाद नगर पंचायत बोदरी को नगरपालिका का दर्जा मिला और इस बार वह सामान्य महिला अध्यक्ष पद आरक्षित हुआ तो कांग्रेस पार्टी ने उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिया वह चाहते थे कि उनकी पत्नी इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़े उनका कहना था कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता व समाज की भी यही इच्छा थी पर इन सब की इच्छाओं को मारते हुए पार्टी ने टिकट नहीं दिया जिसके कारण वह दुखी होकर घर में बैठ गए पर जैसे ही यह खबर नगर वासीयों को पता चली सभी लोग व समर्थक उनके घर पहुंचे वह उनसे विनती की कि आप चुनाव लड़े चाहे आप निर्दलीय लडे या किसी अन्य पार्टी से लड़े हम आप के साथ हैं जनता का मान सम्मान रखते हुए उन्होंने विचार ,विमर्श किया अपने समथर्को के साथ और जैसा कि उन्होंने बताया कि कई पार्टियों के नाम पर चर्चा की गई आखिर में, आम आदमी पार्टी पर उन्होंने मोहर लगाई क्योंकि उनका कहना था कि वह पार्टी जनता से जुड़ी हुई पार्टी है वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी है इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी अपने समथर्को के साथ जवाइन कि वह मैदान में उतरे , और 10 वार्डो से पार्टी चुनाव लड़ रही है समय कम था इसीलिए बाकी पांच वार्डो में उम्मीदवार हम खड़े नहीं कर पाए पर वहां की जनता का आशीर्वाद वह प्यार हमारे साथ है


उनका कहना है कि यह चुनाव हम नहीं लड़ रहे हैं बल्कि यहां की जनता लड़ रही है और चुनाव जीतने के बाद नगर पालीका बोदरी में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसको हम खत्म करेंगे ओर तानाशाही जो भरी हुई है उसको भी हम खत्म करेंगे साथ में गंदगी जो वार्ड में फैली हुई है उन्हें भी खत्म करेंगे और इस पालिका को छत्तीसगढ़ की सबसे सुंदर नगर पालिका बनाएंगे ,
ओर आम व्यक्ति के जो जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं उनके काम हम करेंगे ,जेसे राशन कार्ड बनवाना , निराश्रित दिलवाना , कई गरीबों के कच्चे मकान है उनको प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है पक्के मकान नहीं बन पा रहे हैं समस्त सरकारी योजना का जरूरतमंदों को लाभ मिले और रुके हुए कार्य पूरे हो इसके लिए वह कार्य सबसे पहले करेंगे और जनता हर किसी को मौका देती है और हर किसी का घमंड तोड़ती है गरुड़ तोड़ती है इस बार भी जिनका घमंड बढ़ चुका है उनका घमंड टूटेगा और आम आदमी पार्टी इतिहास बनाएंगी और 10 के 10 उम्मीदवार विजयी होकर जनता की उम्मीद पर खड़े उतरेंगे क्योंकि यह चुनाव जनता के मान सम्मान के लिए लड़ रहे हैं व आम आदमी की ताकत क्या है सबको पता चल जाएगी लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी होती है और उसी जनता का जिस तरह अपमान किया गया उसका हिसाब इस चुनाव में जनता अपने मत अधिकार का उपयोग कर के देगी और उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता का आशीर्वाद प्यार जो विगत 20 सालों से मिलते आ रहा है इस चुनाव में और डबल मिलेगा, इस चुनाव में मेरी नहीं बल्कि जनता की विजय होगी जनता की जय जयकार होगी लोकतंत्र की विजय होगी सत्य की विजय होगी मेरे किए गए अच्छे कार्यों की विजय होगी पार्टी के जो कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं उनकी मेहनत की विजय होगी और आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की विजय होगी