वार्ड नंबर 39 निर्दलीय प्रत्याशी सरदार गुर भेज सिहं चॉवला ने गुरु नानक देव जी को अरदास कर लिया आशीर्वाद
बिलासपुर वार्ड नंबर 39 के निर्दलीय प्रत्याशी सरदार गुरभेज सिहं चावला ने सर्वप्रथम गुरुनानक देव जी को अरदास कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात जगमाल चौक स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पमालाओ से माल्यार्पण किया निर्दलीय प्रत्याशी गुरभेज सिंह चावला की ईमानदारी मेहनत एवं लगभग 30 वर्षो से वार्ड वासियों के प्रति लगन दुख सुख में निस्वार्थ सहयोग करते आ रहे हैैं
वार्ड क्रमांक 39 से सरदार गुरभेज सिहं चॉवला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है. आपको बता दें कि इस वार्ड में समस्याओं का अंबार और मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता हमेशा तरसती रही है. वार्ड की कुछ जनता इस बार निर्दलीय उम्मीदवार को जिताने के लिए संकल्प ले चुके है वहीं वार्डवासियों का भी इन्हें भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है ऐसे में इस वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है, तथा सिख समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा वरिष्ठ जन उपस्थित थेडॉ किरण पाल सिंह चावला असित पाल सिंह जुनेजा सोनू गांधी राम मक्कड़ बलजीत सिंह चावला
राजा सलूजा जसपाल टुटेजा सुरेंद्र पाल सिंह होरा जोगिंदर सिंह गंभीर सत्येंद्र सिंह गांधी अजीत सिंह सलूजा नरेंद्र पाल सिंह गांधी आतम जीत सिंह रज्जू ध्रुव गोपाल निषाद अजय श्रीवास
महेंद्र सिंह गंभीर रणजीत सिंह चावलराजेंद्र सिंह चावला महेंद्र सिंह चावला जानू टुटेजा आयुष अरोरा बी अनंत राव यू वी माहेश्वर प्रतीक गुप्ता परमजीत सिंह खनूजा बंटी छाबड़ा
