रिया गंगवानी की  गेरेंटी महिलाओं की होगी सुरक्षा,सारे वादे होगें पूरे

सिंधी कॉलोनी वार्ड नंबर 20 के मतदाताओं के लिए रिया हरिकिशन गंगवानी कि गरंटी। वादे पूरे होंगे ।महिला सुरक्षा को  दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक चौराहे पर स्कूल के समीप सीसी कैमरा लगवाने की व्यवस्था करेंगे ।सर्व सुविधा युक्त ऑटो रिक्शा ई रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था। अगर आप मकान बनाना चाहते हैं वहीं से आप तुरंत ऑनलाइन नक्षा पास करवा सकते हैं नगर निगम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,। मकान आवटन प्रक्रिया को एकदम सरल और पारदर्शिता करते हुए सभी किराए पर रहने वाले पात्रता के अनुसार नया मकान दिया जाएगा प्रत्येक वार्ड में कार्य सफाई कर्मचारियों की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी।
ताकि आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत ना पड़े वार्ड के हमारे जो दो सरकारी स्कूल है और तीसरा हमारा सिंधु युवक समिति द्वारा संचालित है मैं प्रयास करूंगा कि यहां पर भी ई लाइब्रेरी निशुल्क सुविधा दी जाए रिया हरिकिशन गंगवानी पार्षद प्रत्याशी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी