भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी के प्रचार में शामिल हुई दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा।

रायपुर : वार्ड 57 पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आज रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी शामिल हुये, जिसमें सभी ने नेताजी होटल कटोरा तालाब से अपना वार्ड का दौरा शुरू किया। अपने प्रचार अभियान के तहत सभी पंजाबी कॉलोनी, अविनाश कॉलोनी, बैरन बाजार, अरविन्द नगर, क्षेत्रों में विचरण किया, इस दौरान महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे, पार्षद प्रत्याशी श्री अमर गिदवानी, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, ललित जैसिंघ, मुकेश पंजवानी, हेमलता चंद्राकर, सुनील शर्मा, राहुल चांदनानी, राजेश तौरानी, फारूक बैग, इजरायल अमजद, भाई इम्तियाज राजा ,शेख ईश्वर नाग, नीरू नायक, शामिल हुये। साथ ही दिल्ली से आये हुये प्रदेश प्रवक्ता भजपा नेहा बग्गा जी ने अमर गिदवानी जी के समर्थन मे पचार किया। इस वस्र पर उनके साथ मोनू सलूजा जिला उपाध्यक्ष भी साथ थे। प्रचार अभियान में चन्दर देवानी, मनीष जैन, राजा रखड़ा, अमिट चटवानी, मित्रसेन धीमान, मनोहर डेंगवानी, अनिल जगवानी, राजू भागवाणी, सुशील दद्दा भी शामिल हुये।