निलेश (सोनू) मांडेवार ने किया प्रचार के साथ इ वी एम मशीन से दी मतदान की जानकारी

बिलासपुर. चुनाव का समय अपने चरम सीमा पर है दिन प्रतिदिन विभिन्न पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपना धुआं धार प्रचार किया जा रहा है, इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 35 नागोराव शेष वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सोनू मांडेवार भी प्रचार की दौड़ में निकल पड़े है. ” टेलिफोन छाप का चुनाव चिन्ह ले कर चुनाव

मैदान में उतरे सोनू मांडेवार का कहना है कि मुझे जनता का बहुत ही अच्छा सहयोग के साथ आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है,इसी क्रम में आज महिला समर्थकों द्वारा समूह में जन संपर्क के साथ साथ इ वी एम डेमो मशीन द्वारा मतदाताओं को मतदान करने की जानकारी भी दी जा रही है ,जिसे जनता ने इसकी सराहना की एवं नये जुड़े युवा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया