वार्ड क्रमांक 35 के लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी निलेश मांडेवार उर्फ सोनू भैया जो कि बिलासपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 35 के निर्दलीय प्रत्याशी हैं. चुनाव चिन्ह टेलीफोन छाप लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं सबको याद करा रहे हैं टेलीफोन पर बटन दबाना है भूल मत जाना भैया, भौजी, काका, चाचा, दादा ,दादी, अम्मा जी, नाना ,नानी,मौसा,मौसी सबकी है एक की पुकार अब की बार सोनू भैया सोनू भैया,
जूना बिलासपुर की जनता ने ठाना है अबकी बार सोनू भैया को जिताना है जहां दोनों राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार अभी तक जनसंपर्क पूरा कर नहीं पाए हैं वहां पर सोनू भाई चार-चार पांच पांच बार एक-एक मतदाता के घर पहुंच गए हैं व अपने वादे उन्हें याद कर रहे हैं कि इस बार एक मौका दीजिए और अपने वार्ड को एक आदर्श, स्मार्ट वार्ड बनाएंगे.
हंसमुख, मिलनसार, सरल स्वभाव ,

कुशल व्यक्तित्व के धनी सोनू भैया की यही पहचान है जिसके कारण समस्त वार्ड वासी भी उन्हें इस बार जीताने का मन बना लिया है दोनों पार्टियों को देख लिया है अब इस बार निर्दलीय को मौका देना है और सोनू भैया को देना है
कहते है कोई चमत्कार होगा इस बार सोनू भैया भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे यहां की जनता दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को मौका दे चुकी है और उनके काम भी देख चुकी है अब मन बना लिया है इस बार चमत्कार होगा इतिहास बनेगा और निर्दलीय उम्मीदवार ही जीतेगा चाहे जितना जोर लगा ले जितना प्रलोभन दे जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है जनता ने मन बना लिया है सोनू भैया को पार्षद मान लिया है बस इंतजार है 11 फरवरी का और टेलीफोन पर बटन दबाने का अब देखना है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां क्या क्या तरिका आजमती है जनता को रिझाने के लिए ?
