
रायपुर : वार्ड 57 के भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी के पक्ष में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राजेश मूणत की निकली महारैली, शामिल हुये सैकड़ों कार्यकर्ता। कटोरा तालाब चौक से मुख्यमंत्री जी की रैली वार्ड नंबर 57 के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकली, अमर गिदवानी के पक्ष मे महा रैली निकली, बाजे गाजे और फटाको की गूंज से सारा माहौल भाजपा मय हो गया है। वहीँ दिल्ली में भाजपा की जीत की ख़ुशी भी साथ में मनाई गई। जैसा कि प्रचार का माहौल है उससे अमर गिदवानी जी की जीत तय मानी जा रही है, रैली मे ललित जयसिंघ, चन्दर देवानी, मनोज डेंगवानी, किशोर आहूजा, मनोज पंजवानी, सुशील दरीरा, चन्दन जयसिंग, मुरली धर शादिजा, राजेश मुणत, सतीश थोरानी, प्रकाश बजाज, राहुल चन्दनानी, मनोज पंजवानी, अमर चन्दनानी, रितेश वाधवा, लद्दाराम नैनवानी, बबला होतवानी, तेज कुमार बजाज, हेमलता चंद्राकर, पल्लवी पाण्डेय शामिल हुये।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/