वार्ड 57 के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जुटे काँटाबाजी के भाजपा विधायक लक्ष्मण बाग, ओड़िशा के मुख्यमंत्री को दे चुके है पटखनी।

रायपुर : वार्ड 57 पं. भगवती चरण शुक्ला वार्ड के भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी के प्रचार अभियान में बड़े – बड़े स्टार प्रचारक सह्मिल हो चुके है, वहीँ उनके आज के प्रचार अभियान में काँटाबाजी के भाजपा विधायक लक्ष्मण बाग भी शामिल हुये जो कि चुनाव में ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को हरा चुके है। आज इनके द्वारा वार्ड में अमर गिदवानी के साथ प्रचार अभियान के तहत भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 के अंतर्गत आने वाले ओड़िया बस्ती, पिंक बिल्डिंग, राज भवन आवासीय परिसर, शासकीय आवासीय परिसर, पेंशन बाड़ा में घर घर जनसंपर्क किया गया, इस दौरान उनके साथ पल्लवी पाण्डेय, मंजू साहू, शकुंतला बंजारे, अंजलिदीप अंजली, भाजपा समर्थकों द्वारा पार्षद प्रत्याशी अमर गिदवानी एवं महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे जी के लिए वोट की अपील की गई। इस अवसर पर उनके साथ चन्दर देवानी, मनीष पंजवानी, बबला होतवानी, राज थोरानी, राहुल चन्दनानी, रितेश वाधवा, मनोहर डेंगवानी भी शामिल हुये।

भाजपा ने लगाये एजाज़ ढेबर पर बड़े आरोप :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

भाजपा ने रायपुर नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस महापौर के कार्यकाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने एकात्म परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद अब प्रदेश की जनता नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को करारा जवाब देने के लिए तैयार है। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के 15 साल के शासन में रायपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया। यहां तक कि कोरोना महामारी के दौरान भी कांग्रेस भ्रष्टाचार से पीछे नहीं हटी। उन्होंने आरोप लगाया कि तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर भी बड़े पैमाने पर लूटपाट हुई। विशेष रूप से, तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक के सौंदर्यीकरण में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार देखने को मिला। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान एक विशेष समुदाय को संरक्षण देने के कारण अपराधों में वृद्धि हुई, जिससे आम नागरिकों का जीवन कठिन हो गया।