परम पूज्यनीय ममता मयी मां कलावती दुसेज जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा श्री राम रसोई भंडार पुराने बस स्टैंड स्थित पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया इस अवसर पर संस्था के सदस्य मोहन जेसवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के द्वारा मानव सेवा के कार्य हमेशा करते रहते हैं और आज मां कलावती दुसेजा जी कि, तीसरी पुण्यतिथि है प्रति वर्ष नुसार इस वर्ष भी हम जरूरतमंदों को भोजन कराने यहां पर आए हैं. संस्था के सचिव जगदीश जज्ञासी ने कहा कि मां के जन्मदिवस पर नगर की

मेहनतकश अपने आप में अक्षमता होने पर भी जटिल परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने परिवार को सुगमता से भरण पोषण करने में सक्षम बनने वाली कामकाजी माताओं का सम्मान किया जाता है, गौशाला में गौमाता की सेवा की जाती है, वृद्धाश्रमों में जरुरत मंदों को राहत सामग्री का वितरण आदि


परोपकारी कार्य किए जाते है.मां के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही फाउंडेशन के द्वारा कार्य किया जाता है जैसा की मां हमेशा कहती थी सेवा ही परम धर्म है इस बात को स्वीकार करते हुए हम कार्य करते हैं आज की इस सेवा में संस्था के विजय दुसेजा, गोविंद दुसेजा, रेखा आहूजा, सतराम जेठ मलानी, देवन दास रोहरा, अमित राजवानी, मीना राजवानी, राम हिरवानी, नानकराम नागदेव, अमर रुपाणी व अन्य सदस्यो का सहयोग रहा
