नगर पालिका बोदरी के चुनाव में भारी जन समर्थन मिल रहा है विजय भा् को 15 वार्डों में ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है उनका कहना है कि भाजपा व कांग्रेस को आजमाया है इस बार विजय भा् को विजय दिलाना है विजय हमारे सुख दुख के साथी हैं बोदरी की जनता ने

ठाना है विजय भा् को भारी बहुमत से जीताना है हमर संगवारी की टीम पहुंची नगर पंचायत बोदरी में नगर नगर वार्ड वार्ड भ्रमण किया तो एक ही रिजल्ट सामने आ रहा है अंडर ग्राउंड विजय भा् की

लहर चल रही है जनता का समर्थन उन्हें बहुत है सिंधी समाज के साथ-साथ अन्य सर्व समाज के लोगों का भी उनको व उनके उम्मीदवारों को समर्थन मिल रहा है इस बार बोदरी की जनता इतिहास बनाएगी और विजय भा् को भारी बहुमत से जिताएगी इंतजार है 11 फरवरी का जब वोटिंग का दिन आएगा और झाड़ू छाप में जनता बटन दबायेगी और दोनों पार्टियों की सफाई करेगी
