नगर निगम बिलासपुर के वार्ड नंबर 35 नागोराव शेष वार्ड में सात उम्मीदवार खड़े हैं इसमें तीन पार्टीया भाजपा कांग्रेस व शिवसेना और चार निर्दलीय जो अलग-अलग चुनाव चिन्ह लेकर मेदान में हैं इस बार जाति का भी असर दिखेगा ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को भाजपा ने वह कुछ को कांग्रेस ने खड़ा करवाया है ताकि वह एक दूसरे का वोट काट सके पर इस वोट काटने के चक्कर में उनकी ही लुटिया डूबेगी और दो की लड़ाई में निर्दलीय बाजी मारेगे कांग्रेस ने 20 साल पुराना उम्मीदवार खड़ा किया है और भाजपा ने जिसे कोई जानता नहीं उसे खड़ा किया है तो अब जनता भी जान चुकी है और समझ चुकी है और मन बना चुकी है कि इस बार फिर से इतिहास बनाएंगे और निलेश मांडेवार (सोनू ) निर्दलीय को जिताएंगे टेलीफोन छाप पर बटन दबाकर टेलीफोन में ही बधाई देंगे भारी बहुमत से इस बार निर्दलीय सोनू भैया को जीताएगे और 20 साल का पुराना इतिहास फिर से दोहराएंगे भाजपा को भी आजमाया कांग्रेस को भी आजमाया है अब निर्दलीय पर भरोसा जताएंगे सोनू भैया को भारी वोटो से जिताएंगे सुख-दुख के हमारे साथी हैं सोनू भैया, अब देखना है 15 तारीख को जनता का फैसला क्या आता है जो अभी रुझान मिल रहा है वही आएगा यहां कुछ और होगा पर इतना तय है इस बार जूना बिलासपुर की जनता इतिहास तो बनाएगी और निर्दलीयों को ही जीत आएगी

हमर संगवारी ने सोनू से जब बातचीत की तो उन्होंने भी कहा कि इस बार वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय ही उम्मीदवार जीतेगा , जनता दोनों पार्टियों को मौका देकर देख चुकी है और यह वार्ड का चुनाव में व्यक्ति का चुनाव होता है इसमें पार्टी से ज्यादा चेहरा का महत्व होता है और मैं 20 सालों से जनता के बीच में रहा हूं पार्षद किसी भी पार्टी का रहे उसे मतलब नहीं रखता मैं हमेशा जनता के साथ रहा हूं जनता के सुख-दुख में साथ दिया है उनका काम किया है निस्वार्थ भाव से सेवा की है इसका फल आज मुझे जरूर मिलेगा और जनता का आशीर्वाद भी मेरे साथ है और बाकी जो प्रत्याशी हैं वह सिर्फ अपने एक मोहल्ले तक सीमित हैं पूरे वार्ड के वासी किसी प्रत्याशी को फेस टू फेस नहीं जानते हैं जिसका फायदा मुझे जरूर मिलेगा जनता के बीच में रहा हूं जनता का ही प्रत्याशी हूं