
जगदलपुर 7 फरवरी : आगामी पंचवर्षीय नगरीय निकाय/पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर बस्तर पुलिस की कार्यवाही तेज। चुनाव दौरान शहर से सभी निगरानी /गुण्डा बदमाशो को CSP ने दी सख्त हिदायत सभी बदमाशों पर है पुलिस की पैनी निगाह। शहर एवं जिले के सभी निगरानी /गुण्डा बदमाश एवं असामाजिक तत्वों को थाना बुलाकर की गई पुछताछ।
शहर में अशांति फैलाने वालों पर बड़ी कार्यवाही करने का निर्देश।
पुलिस अधीक्षक *श्री शलभ कुमार सिन्हा,* के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर एवं आदर्ष आचार संहिता के पालन में चुनाव दौरान, शहर में संदिग्ध गतिविधियो पर रोक एवं शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर,अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित हेतु लगातार अभियान जारी है। इसी कडी में पुलिस अधीक्षक, *श्री शलभ कुमार सिन्हा* के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक *श्री माहेश्वर नाग* एवं नगर पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश श्री श्रीमाल* के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद वानंद सिंह एवं थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में आज दिनांक 07.02.2025 को शहर के थाने कोतवाली, बोधघाट, परपा के सभी निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों को थाना तलब कर, थाना कोतवाली परिसर में उनके रहन-सहन एवं वर्तमान में कहाॅ पर क्या काम कर रहे है, जीवन यापन का क्या साधन है और कोई नये अपराध में शामिल तो नहीं है। इस विषय पर विस्तृत पुछताछ कर सभी को सख्त हिदायत दिया गया। एवं किसी भी तरह के अप्रिय घटना घटित नही करने तथा शहर में चुनाव दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की समझाईस देकर छोडा गया है।