

पूज्य श्री भगवान झूले लाल मंदिर ऐ पूज्य सिंधी पंचायत बाड़मेर द्वारा सिन्धी भाषा दिवस 10,11 अप्रेल 2025 को न्यू सिन्धी मूवी वरदान 3 सुपर हिट न्यू रिलीज मूवी आंचल सिनेमा हॉल मल्टी प्लस डॉल्बी साउंड 70 mm के विशाल पर्दे पर शाम 6, से 9 बजे दिखाई जाएगी इस से पहले वरदान,1,2 मूवी दिखाई गई थी नरेश कुमार उधानी के निर्देश में बनी हुई है मन्दिर प्रवक्ता भगवान दास आसवानी ने बताया की सिंधी भाषा को बढ़ावा देने के लिए और 10 अप्रेल को सिंधी भाषा को मान्यता प्राप्त हुई थी उसी के तर्ज बनी हुई सिंधी मूवी वरदान 3 जिस में बाडमेर से माउंट आबू 🚌 यात्रा में साथ चले थे उन का भी सिंधी भव्य डांस है जो जुलाई 2024 में साथ चले थे 45 जने और 50 जने बहार से आए थे सभी को इस मूवी में दिखाया गया है यह पल हमेशा याद रहेंगे और मूवी में लाइफ टाईम रहेंगे और पूरे पूरी दुनिया में जहा सिंधी रहते हैं यह मूवी देखेंगे तो आप सभी को वो इस मूवी में देखेंगे यह मूवी शह परिवार देखने योग्य है l और इस मूवी को जरूर जरूर देखे टिकट मात्र Rs 50/ पार्किंग फ्री और ऐसी मूवी बहुत कम बनती हैं और इस में एक बड़ी बात बाड़मेर इस मूवी हमारे सिंधी भाई बहन वो भी भगवान झूले लाल भजन पर डांस करते हुए दिखाई देंगे l और सिंधी भाषा दिवस को इस बार भव्य रूप से मनाया जाएगा जो आज तक पूरे विश्व में ऐसा पहली बार आयोजन होगा l जय श्री झूले लाल