
रायपुर : छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा 3 मार्च को मैक ऑडिटोरियम समता कॉलोनी में एक भव्य आयोजन करके पूरे प्रदेश में नगर निगम और पंचायत चुनाव में सिंधी समाज के जीते हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया कि सिंधी समाज के विभिन्न पार्टियों से पूरेप्रदेश से दो महापौर एक नगर पालिका अध्यक्ष लगभग 40 पार्षद 2 जनपद सदस्य स्थानीय चुनावों में निर्वाचित होके आए है। जिसमें बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा अशोक विधानी, धमतरी से महापौर पद पर सर्वाधिक मतों से विजय प्राप्त करने वाले जगदीश रामू रोहरा जी , चक्करभाटा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम विजय वर्मा जी ,पार्षदों में राकेश चंदवानी, विजय धामेचा, राजेश कोटवानी, मोतीराम गंगवानी, सतीश प्रेमचंदानी , श्रीमती किरण छाबड़िया सहित लगभग 40 पार्षद सम्मान समारोह में शामिल हुए उन सभी का पूरे प्रदेश से आए समाजजनों के सानिध्य में सम्मान किया गया।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज 3 मार्च को छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का 1 वर्ष का कार्यकाल भी पूर्ण हुआ है और इस पूरे वर्ष में हमारी पंचायत व पदाधिकारीयों ने पूरे प्रदेश भर का दौरा करके सिंधी समाज में सामाजिक व राजनीतिक चेतना जागरूक करने का प्रयास किया है और चुनाव का जो परिणाम आया है। कहीं ना कहीं पंचायत द्वारा किए जा रहे जागरूकता के प्रयासों का ही परिणाम है। आप सभी समाजजन जो चुनकर आए हैं पंचायत आपसे यह उम्मीद करती है कि समाज की सेवा के साथ-साथ आप अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीद पर 100% खरे उतरेंगे यह हमारी आपसे अपेक्षा है। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत हर कदम पर आपके साथ है साथ ही साल भर में किए गए सेवाकार्यों की जानकारी भी उनके द्वारा दी गई।
भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
इस कार्यक्रम में साधु समाज से बाबा मुरलीधर उदासी संरक्षक अमर परवानी, कार्यक्रम प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी , भारतीय सिंधू सभा के अध्यक्ष लंधाराम नैनवानी, महासचिव बलराम आहूजा, भरत बजाज, रमेश मिरघानी,कैलाश बालानी, सुभाष बजाज, तनेश आहूजा,सतीश छूगानी, भावना कुकरेजा, डिम्पल शर्मा, अनूपमसंद , अनेशबजाज, किशोर आहूजा , पहलाद शादीजा, गौरव मंधानी, अजीत मोटवानी, विकास रूपरेला, अनिल लाहौरी, मनीष पंजवानी, रतन वर्ल्यानी, अमर चंदनानी, रितेश वाधवा, महेश चंदवानी, मुखी अच्चूमल गावरी, अर्जुनदास ओचवानी, सुधीर रामानी , मुरलीधर केवलानी, रितेश वाधवा, राजा संतवानी , सुरेंद्र जेसरानी सहित पूरे प्रदेश से सभी पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे।