बोदरी नगर पालिका कि सरकार बदलने के बाद बदले कि नीति से हुई बेदखली कि कार्यवाही से सिंधी समाज में व्यप्त हुई नाराजगी

अब कल देंगे ज्ञापन बोदरी बंद करने कि दी हैँ चेतावनी

बिलासपुर : बोदरी पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा कैंप नगर पंचायत बोदरी जिला बिलासपुर के द्वारा आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए पालिका के सीएमओ भारती साहू के बेदखली कार्यवाही का लिखित शिकायत किया गया हैँ। ज्ञापन की पूरी विषय वस्तु यह है कि बोदरी चकरभाठा कैंप पटवारी हल्का नंबर एक खसरा नंबर 41/3 लगभग 60 डिसमिल शासकीय भूमि के आवंटन से जुडी हुई हैँ। पंचायत का कहना है कि सन 1996 में सांस्कृतिक भवन के निर्माण हेतु आवंटन के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था और पंचायत सतत शासन के विभिन्न राजस्व अधिकारी के कोर्ट में आवंटन के प्रकरण को पेश करते चले आए हैं। चाहे वो अनुविभागीय अधिकारी एवं न्यायलय नायाब तहसीलदार बिल्हा के यहाँ 25/03/1996 हो प्र. क्र. 58/आ 20(1) /1995-96 से लेकर जिला कलेक्टर को 14/03/2007 डिस्पैच क्र. 1121 में दर्ज है। जिसकी प्रतिलिपि तत्कालीन मुख्यमंत्री को भी भेजी गई थीं तब जाकर बिल्हा एसडीएम द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्कालीन तहसीलदार को 20/02/2007 डिस्पेंच क्र 88 द्वारा निर्देशित किया गया था, किंतु मामला आया गया हो गया। जिसके उपरांत लगातार इस खसरे कि जमीन पर असामाजिक तत्वों का कब्ज़ा होता चला गया।

कई शिकायत अलग अलग टेबल पर करने के बाद भी न कार्यवाही हुई। न कब्जा रुका। ना ही पालिका द्वारा कभी भी इस खसरे कि जमीन की जाँच करवाई गई। सीधे कब्जा हटाने कि नियत से कार्यवाही की गई है। अब जब नगर पालिका निगम की सरकार बदली है। तो अचानक सीएमओ मैडम द्वारा जमीन पर बने बाउंड्री वाल को तोड़ने के लिए दस्ता भेज दिया गया। नगर पालिका एवं अनुविभागीय कार्यालय या तहसीलदार से सिंधी समाज को कोई भी प्रकार से नोटिस तमिल चस्पा नही किया गया है। सीधा पुलिस बाल खड़कर के बाउंड्री वाल तोड़ने कि कार्यवाही करने लगे जिसका समाज के लोगो ने विरोध किया और कार्यवाही के तोड़ू दस्ता आधे कार्य कर के चलते बने। सिंधी समाज के लोगो का कहना है, कि अचानक कार्यवाही किसके दबाव में हो रही हैँ? नगर पालिका बोदरी के चुनाव में इस बार जनता ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। पार्षद और अध्यक्ष ज्यादातर सिंधी समाज के है। इस बेदखली कार्यवाही से राजनितिक रंजिश भी दिख रही है। क्षेत्र के सिंधी समाज के लोगो द्वारा दबी जुबान से भाजपा कि तरफ इशारा कर रही है। लेकिन जब नगर पालिका कि सरकार ने सीएमओ को कोई दिशानिर्देश जारी नही किया है। तो इतनी तत्परता से कार्यवाही क्यों? इस कार्यवाही से सिंधी समाज के गणमान्य लोगो ने कलेक्टर कार्यालय उपस्थित होकर नाराजगी व्यक्त कि हैँ और मौजूदा भाजपा से अपील कि हैँ कि इस तरह कि बेजाकार्यवाही को रोके और स्थगित आवंटन कार्यवाही को आगे बढ़ाये। जिससे सिंधी समाज को अपना हक़ मिल सके। इस मौके पर अध्यक्ष सुरेश कुमार फोटाणी, किशोर जगवानी रमेश गंगवानी, सतीश वासवानी, सुरेश फोटानी, मनोहर मलघनी, किशनचंद पुरस्वामी, किशोर जगवानी, अशोक छाबड़ा, रमेश गंगवानी,परसराम बत्रा, सतीश वासवानी, श्याम आर्य, किशोर सजनानी, आशीष खत्री, मुकेश वाधवानी, गोविंद बत्रा के साथ समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये।