ब्रह्म स्वरूप बाबा गेलाराम साहब जी का 95 वां अवतरण “दिवस,
दो दिवसीय गोदडी़ वाला धाम सिंधी कॉलोनी में बड़े हि हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ,

इस अवसर पर एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा सत्संग कीर्तन की अमृत वर्षा की गई रात्रि 8 से 10 बजे तक कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गेलाराम साहब जी के छायाचित्र पर फूलों की माला पहनाकर दीपक , प्रज्वलित करके की गई बलराम भैया जी के द्वारा अपनी, अमृतवाणी में बाबा गेराराम साहब जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि बाबा सच्चे संत फकीर थे जिनकी कृपा से दुखियों के दुख दर्द होते थे

बाबा सबसे प्रेम करते थे आज भी उनका नाम जपने से सच्ची भक्ति करने से दुख दर्द दूर होते हैं अपनी अमृतवाणी में कई भक्ति भरे भजन गाऐ जीसे सुनकर भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम के

आखिर में केक काटा गया भक्तों को खिलाया गया अरदास की गई पल्लव पाया गया आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गेलाराम बाबा हरदास राम सेवा मंडल के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा