सिंधी समाज की पूज्य आदर्श हाईटेक पंचायत महिला विंग में बड़ी धूमधाम से मनाया होली का पर्व
१२ मार्च मंगलवार को हाईटेक पंचायत महिला विंग ने होली उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देव झूलेलाल की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करके की गई सांथ ही कृष्ण जी की आरती के बाद मनमोहक भजन गाये गये जिसमे भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी ने बीती बातों को भुलाकर एकता में रहने का संदेश भेजा सेंट्रल महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी तथा भारतीय सिंधु सभा की पूर्व अध्यक्ष ने होली के संदेश दिये प्रार्थना सिदारा एवं पीहू लालवानी ने नृत्य की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी मंच संचालन समायरा ने किया इस कार्यक्रम में बच्चो को मिलाकर लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया और नाच गाकर भरपूर आनंद लिया अंत में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष हाईटेक महिला विंग अध्यक्ष मोनिका सिदारा आशा जैसवानी ख़ुशबू जैसवानी किरण रामचंदानी मनीषा संभनानी ममता रामचंदानी नीलम भक्तानी तथा अन्य सदस्यों का सहयोग रहा
