14वां श्री गुरु मूर्ति स्थापना दिवस 23 मार्च को चक्करभाटा में मनाया जाएगा

    चक्करभाटा,,बिलासपुर :-  प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 23
मार्च दिन रविवार को श्री गुरु मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर परम पूजनीय श्री महंत बाबा मैहर शाह साहिब जी की मूर्ति स्थापना दिवस का 14 वां वर्ष ,परम पूज्यनीय महंत स्वामी पुरुषोत्तम दास जी बाबा मेहर शाह दरबार सतना के, सर्व संतो के पावन सानीध्य में मनाया जाएगा इस शुभ अवसर पर सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया है कार्यक्रम नित्य नेम,इस प्रकार श्री सुखमणि साहब का पाठ प्रांत 8 से 10 बजे तक विशेष सत्संग प्रांत 10 से 12:00 बजे तक श्री गुरु श्री चंद्र सिद्धांत सागर जी के सहज पाठ का भोग दोपहर 12:00 बजे आरती अरदास तदो उपरांत संत महात्मा ब्राह्मणों का भोजन एवं भक्तजनों के लिए आम भंडारा , एंव गुरु जी का आशीर्वाद व प्रसाद वितरण, कार्यक्रम स्थल बाबा मैहर शाह सत्संग भवन वार्ड नंबर 14 स सांई मंदिर के पास चक्करभाटा सेवा में वाधवानी परिवार एवं नागदेव परिवार