शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर में पाजिटिव थिंकिंग की क्लास

श्रेष्ठ पढ़ाई के लिये पैदल लंबी दूरी चलना पड़े तो भी पढ़ना चाहिए: बीके प्रीति

बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर में पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके प्रीति ने कहा कि पढाई कमाई का आधार है। पढाई की उम्र मे अगर श्रेष्ठ पढाई के लिये पाच छः घंटे पैदल भी चलना पड़े तो भी पढाई प्रतिदिन जरूर पढनी चाहिए। स्कूल दूर है, समय नही है,तबीयत ठीक नही, यह सब अगर बहानेबाजी है तो फेल होना निश्चित है। आज मोबाइल पर ज्ञान के अनेकानेक क्लासेस चलते है पर संगठन मे पढाई करने से वातावरण का लाभ मिलता है और ज्ञान बुद्धि मे अच्छी तरह बैठती है। परमात्मा अभी हमे भविष्य 21 जन्मो के प्रालब्ध के लिये पढ़ा रहे है तो ज्ञान खजाने से भरपूर हो जाना चाहिए।

आगे कहा कि विश्व कल्याणकारी बनने के लिये सर्व के प्रति सदैव शुभभावना, शुभकामना का भाव नैनो से झलकती रहे। इसके लिये मै और मेरेपन की भावना से उपर उठकर सदा श्रेष्ठ भाव धारण कर  सर्व को शांति और शक्ति की किरणे  किरणे देते रहो ।