सिन्धी समाज के घर – घर विराजेंगे भगवान झूलेलाल, सिन्धु एकता संघ का अनूठा आयोजन।

रायपुर : सिन्धु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर द्वारा झूलेलाल उत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। संस्था के संस्थापक सुभाष बजाज कार्यक्रम संयोजक रमेश मिरघानी अध्यक्ष चंद्र कुमार माखीजा ने बताया कि सिन्धु एकता संघ द्वारा संत लालदास जी की प्रेरणा व सन्त युधिष्ठिरलाल जी तथा माता साहेब मीरादेवी के आशीर्वाद से लगातार 13 वे वर्ष गणेश उत्सव की तरह झुलेलाल उत्सव मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत 26 मार्च को घर घर में भगवान झूलेलाल की मूर्ति स्थापना की जाएगी तथा पांच दिन विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात चेट्रीचंड्र के दूसरे दिन 31 मार्च को विर्सजन किया जाएगा पूरे छत्तीसगढ़ में झूलेलाल उत्सव को लेकर समाजजनों में उत्साह है तथा मूर्ति निर्माण कार्य निरन्तर जारी है रायपुर शहर के साथ छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के भी शहरों में सिन्धु एकता संघ द्वारा साई लालदास जी से जुड़ी हुई स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से मूर्तियां निःशुल्क भेजी जा रही है कई शहरों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संघ की प्रेरणा से साईं लालदास जी के सानिध्य में मूर्ति निर्माण करवाया जा रहा है।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

पूरे प्रदेश में अब तक 5 हजार मूर्तियों का पंजीयन हो चुका है तथा लगभग 10 हजार मूर्तियां पूरे प्रदेश में वितरित की जाएगी मूर्तियां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी अतः इच्छुक समाजजन जल्द से जल्द पंजीयन स्थलों में मूर्ति प्राप्त करने हेतु पंजीयन करवा लेवें, रायपुर में निम्नलिखित पंजीयन स्थलों में अपनी मूर्ति पंजीकृत करवा सकते हैं आयोजन का मुख्य उद्वेश्य सिंधी संस्कृति व धर्म का प्रचार तथा समाज के युवाओं को सिंधी समाज की मुख्य धारा से जोड़ना तथा सामाजिक एकता स्थापित करना है जो केवल सामाजिक सांस्कृतिक व धार्मिक जागरूकता से ही संभव है जिसके लिए सिंधु एकता संघ निरंतर प्रयासरत है

पंजीयन स्थल -लाखेनगर में भारत चंदवानी सुनील रामवानी
पंडरी देवेंद्र नगर में चंदू माखीजा
तेलीबांधा में ज्ञानू उदासी
नर्मदापारा में संतोष डोडानी
संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब में अप्पू वाडिया ,रिक्की जुड़ानी व प्रदीप सिंहानी
श्रींनगर में विनोद शितलानी
फाफाडीह में नरेश भोजवानी
कटोरा तालाब में विजय लहरवानी से
डंगनिया में भवन इसरानी व दीनदयाल उपाध्याय नगर में सुधीर रामानी से सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं