बरखा भाभी मां के सानिध्य में भव्य स्कूटर रैली निकाली गई झूलेलाल नगर में

चैटीचंद्र महोत्सव के पावन अवसर पर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजनीय बरखा भाभी मां के सानिध्य में श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप, सिंधी महिला मंडल के द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चक्करभाटा में भव्य स्कूटर रैली निकाली गई संध्या 5:00 बजे श्री झुलेलाल मंदिर से आरंभ होकर चक्कर भाटा नगर भ्रमण करते हुए 7:00 श्री झुलेलाल मंदिर पहुंच कर समापन हुई

जगह-जगह रैली का आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ स्वागत सत्कार किया गया कई जगह लोगों के लिए सव्लपहार की भी व्यवस्था की गई

रैली में सबसे आगे डीजे में सिंधी गीतों पर महिलाओं के द्वारा सुंदर नृत्य करते हुए चल रही थी उसके पीछे महिलाओं की स्कूटर रैली चल रही थी कार में बरखा भाभी मां के द्वारा साध संगत को आशीर्वाद देते हुए अपने रूहानी दर्शन देते हुए पूज्य बहरणा साहब को लेकर चल रही थी मंदिर में पहुंचकर पूज्य बहरणा साहब की आरती की गई विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई

ढोल बाजे के साथ पूज्य बहरणा साहब को मंदिर से निकालकर तालाब पहुंचकर विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया अखंड ज्योत को तराया गया आए हुए सभी भक्तजनों और महिलाओं को प्रसाद वितरण किया गया आज के इस भव्य आयोजन के लिए श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप और सिंधी महिला मंडल के सभी महिलाओं का विशेष सहयोग रहा

इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के इस रेली का आनंद लिया इस रेली को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष तौर पर चक्करभाटा पहुंचे , व रेली को कवर किया