जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत कई वार्डों में अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा सहित वार्ड के पार्षदगण व जनप्रतिनिधि के मौजूदगी में किया गया । सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 7 जंगल साईड पटेल मोहल्ला में तूफानी घर से गोपालदास घर तक सी.सी. रोड़ एवं आर. सी.सी. नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया , तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 7 में विशेष अग्रवाल घर से सामने तिलक राम चौहान घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन । वार्ड क्रमांक 16 तिहारु चौहान घर से मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन , वार्ड क्रमांक 17 दयानंद चौधरी घर से पप्पू पोद्दार घर तक सी.सी. रोड़ एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन । वार्ड क्रमांक 17 जय स्तंभ से ओम कुर्रे घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड 15 राजा ठेला घर से राजेन्द्र यादव व गायत्री साहु घर होते हुए राठौर जनरल स्टोर तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 15 मंगलू घर से साईं मंदिर तक सी.सी. रोड़ व आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्यों भूमिपूजन किया गया । इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा के साथ पालिका के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर , प्रत्येक वार्डों के पार्षदगण , प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा , बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा सहित बबलू डहरिया , मोहित दुबे , प्रकाश झा , मुकेश झा , प्रमोद सोना , सुरज मिश्रा , पवन शर्मा , प्रमोद कुमार , सतीश लहरे , रमेश अग्रवाल , निखिल सिगोटिया लष्मी अग्रवाल,अनिता राजपूत,नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अधिकारियां एवं वार्ड के वार्डवासी शामिल रहे हैं । वार्ड में भूमिपूजन करने पहुंचे नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष पति विकास झा को वार्डवासियों ने अनेकों समस्याओं को अवगत कराया गया जैसे की सड़क , नाली , जर्जर भवन , बिजली , पानी अन्य जहां विकास झा ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व समस्त पार्षदों के साथ मिलकर हल करेंगे ।

