
बिलासपुर । क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिला पंचायत सदस्य श्रीमति राधा खिलावन पटेल जी ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक से मुलाकात की। इस दौरान नागरिकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और शीघ्र समाधान का आश्वासन मिला।
समस्याओं पर हुई चर्चा
मुलाकात के दौरान पंचायत क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाया गया, जिनमें सड़क मरम्मत, पेयजल संकट, सिंचाई सुविधाओं की कमी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने जैसे विषय प्रमुख रहे।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमति राधा खिलावन पटेल जी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सड़कों की स्थिति दयनीय है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। साथ ही, गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत से कई गांव प्रभावित हैं। किसानों को सिंचाई के लिए जल की आवश्यकता है, और सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।