संत कवर राम सेवा समिति बिलासपुर
दिनांक 4 अप्रैल 2025 की बैठक पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित बैठक में शिरोमणि संत कंवर राम साहिब जी की जयंती मनाने का निर्णय सर्व समिति से लिया गया शिरोमणि संत कंवर राम साहिब जी की जयंती जन्मोत्सव 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे भक्त कंवर रामनगर गेट स्मार्ट रोड सिंधी कॉलोनी बिलासपुर मैं मनाया जाएगा

बैठक मैं अध्यक्ष श्री हुन्दराज मोटवानी सचिव प्रताप राय आईलानी श्री हरिश भागवानी श्री श्रीचंद दयालानी श्री महेश पमनानी श्री हुन्दराज केमरानी श्री खुशाल वाधवानी श्री बृजलाल भोजवानी श्री रूपचंद हिरवानी श्री मोहनलाल मदवानी श्री महेश दुहलानी उपस्थित थे