राजकुमारी आहुजा विश्व सिंधी भाषा दिवस पर विश्व सिंधु संगम द्वारा आयोजित दाल पकवान वितरण समारोह में जय झूले लाल के जयकारे की बीच आथित्य स्वीकाते हुए शासकीय विद्यालय की प्रधान पाठिका राजकुमारी आहुजा जी ने कहा कि विलुप्ति की कगार पर खड़ी सिंधी सभ्यता की अंतिम पहचान है अपनी भाषा बोली और इसे संरक्षित करने की आवश्यकता आन पड़ी है ~

अध्यक्षीय आसंदी से अपने संबोधन में VSSS के अध्यक्ष अमर रोहरा जी ने बताया की उनकी संस्था सिंधी साहित्य संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए विश्व भर में भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है इसी कड़ी आज विश्व भाषा दिवस को दाल पकवान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है कार्यक्रम संयोजिका रेखा आहुजा ने नया बस स्टैंड बिलासपुर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की सफलता के लिए साईं टेऊं राम दरबार की सेविका सोना रोहरा व समाज सेवी पूरन लाल आहुजा तथा सेवा एक नई पहल के सदस्यों महेंद्र माखीजा , विकास घई , मनोज सरवानी VSSS युवा विंग के अध्यक्ष लखन नागदेव के साथ साथ हंगर फ्री बिलासपुर मिशन कोई न सोए भूखा के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।