
विशेष संवाददाता हरिकिशन गंगवानी, सिंधु समाज ने भक्त कंवर राम का 140वां जन्मोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया* बिलासपुर -: संत शिरोमणि भक्त कंवर राम का 140 वां जन्मोत्सव संत कंवर राम सेवा समिति सिंधी कालोनी, के द्वारा श्रद्धा भक्ति उत्साह के साथ मनाया गया। वरिष्ठ समाजसेवी रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 10:30 बजे संत कंवर राम गेट के पास स्थापित उनकी प्रतिमा पर समाज के गणमान्य जनो के द्वारा माल्यार्पण , दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर याद किया।इस अवसर पर भाई साहब आजाद नगर स्थित सिंधी गुरुद्वार के प्रबंधक भाई साहब अमर रुपाणी एवं भाई साहब चंद्रकुमार जज्ञासी के द्वारा आरती अरदास कर सर्व धर्म समाज विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई। तत्पश्चात आम जनो के सेसा शरबत एवं प्रसाद वितरण किया ।इस अवसर पर संत कंवर राम सेवा समिति,पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, श्री झूलेलाल सेवा समिति (श्री झूलेलाल मंगलम), सेंट्रल पंचायत युवा विंग, नगर के समस्त पुज्य सिंधी पंचायतों, सिंधी युवक समिति,भारतीय सिंधु सभा, सिंधु चेतना, शहीद हेमू कालाणी संस्कृतिक मंडल, सिंधी एलाइंस कल्चरल फोरम, सिंधी सेवा समिति, के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाज के गणमान्य जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।इस अवसर पर डा.ललित माखीजा ने अपने उद्बोधन में सनातन धर्म की रक्षा के लिए जागरूक रहने का आव्हान किया, एवं संतो को याद करते करने के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संत कंवर राम सेवा समिति की प्रशंसा करते हुए महान संत भक्त कंवर राम जी की जीवनी को याद कर उन्हें नमन किया, एवं देश के संत महात्माओं शहीदों का स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चल कर इतिहास ,संस्कृति एवं धर्म को संजोकर रखने का आवाहन किया। कार्यक्रम में नानक खटूजा सहित समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गएकार्यक्रम का सफल मंच संचालन भक्त कंवर राम सेवा समिति के सदस्य मोहन मदवानी, एवं आभार प्रदर्शन पूज्य सिंधी पंचायत संत कंवर राम नगर के अध्यक्ष राम लालचंदानी जी के द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत कंवर राम सेवा समिति सिंधी कालोनी के अध्यक्ष हुंदराज मोटवानी महामंत्री प्रताप आयलानी कोषाध्यक्ष महेश दुहलानी(सिंधी कालोनी) श्रीचंद दयालानी, हरीश भागवानी,महेश पमनानी,खुशाल वाधवानी, मोहन मदवानी,रमेश मेंहरचंदानी, रुपचंद हीरवानी, बृजलाल भोजवानी,हुंदराज केमरानी, दिलीप बहरानी,पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत केअध्यक्ष धनराज आहूजा, संरक्षक किशोर गेमनानी,पी.एन बजाज,डा.ललीत माखीजा, रमेश लालवानी, प्रभाकर मोटवानी, डा.विधाराम किशनानी,श्री झूलेलाल सेवा समिति के महामंत्री रूपचंद डोडवानी, डा.हेमंत कलवानी ,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी,पूर्व पार्षद विजय यादव,नानक खटूजा,विष्णु मोटवानी,हुंदराज जैसवानी, मोहनलाल श्यामनानी, नंदलाल बजाज, अजय टहल्यानी,विजय गंगवानी,कैलाश मलघानी, गोवर्धन मोटवानी,गोपाल सिंधवानी, मनोहर खटूजा हरीश पृथ्यानी, सुरेश माधवानी, चंद्रलाल पृथ्यानी,राम बजाज, अजय बजाज, अमित गुरनानी पुज्य सिंधी पंचायतों के अध्यक्ष,राम लालचांदनी, ओमप्रकाश जीवनानी, नरेश कोटवानी, नरेंद्र नागदेव, नंदलाल जीवनानी, दीपक आसवानी,श्यामलाल थावरानी,भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष शंकर मनचंदा सिंधु चेतना के अध्यक्ष कमल बजाज, सेवा समिति के अध्यक्ष टेकचंद वाधवानी,सेंट्रल पंचायत युवा विंग अध्यक्ष अजय भीमनानी, महामंत्री नीरज जज्ञासी, कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी,आदि के साथ समाज के लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया।