गांधी विचार मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्त का जल सत्याग्रह शुरू





*ऐतिहासिक मलकपुर तालाब को नहर से पानी लाने के मामले को लेकर जल सत्याग्रह रामेश्वर को मिल रहा है जन समर्थन

मनगवां के ऐतिहासिक मलकपुर तालाब का अस्तित्व वास्तविक में खतरे में है जल भराव के मामले को लेकर गांधी विचार मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्ता ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:30 बजे ऐतिहासिक मलकपुर तालाब में जल भराव को लेकर सत्याग्रह अपना शुरू कर दिए हैं उल्लेखनीय है कि रीवा जिले में गोविंदगढ़ तालाब के बाद दूसरे नंबर पर ऐतिहासिक मलिकपुर तालाबों किस श्रेणी में भौगोलिक दृष्टि से इस रकवा 114 एकड़ से भी अधिक है किंतु इस तालाब में चारों ओर अतिक्रमण किया गया है आधे से अधिक ऐतिहासिक मलकपुर तालाब कीअशभाग में आधिक से अधिक भाग में शासकीय भवन कार्यालय स्थापित हो चुका है शेष भाग मलकपुर तालाब का खाली है जिसमें नहर से जोड़ने के मामले को लेकर जून 024 में बहुत बड़ा जन आंदोलन हुआ था जिसमें विधायक नरेंद्र प्रजापति ने मौके में पहुंचकर धरना समाप्त करवाया था किंतु आश्वासन के बावजूद कार्यवाही न होने के कारण एक बार फिर अलख जागते हुए गांधी विचार मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्ता का जल सत्याग्रह कर रहे हैं इस मामले की जानकारी कलेक्टर एसडीएम एवं पुलिस के थाना प्रभारी को पूर्व में दिया जा चुका है बरहाल देखना यह है कि आश्वासन के बावजूद के ऐतिहासिक मलकपुर तालाब को नहर से ना जोड़ना कहीं ना कहीं प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही निकाल कर सामने आई है किंतु अब देखना यह है कि रामेश्वर गुप्ता का जल सत्याग्रह कितना कारगर साबित होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा
*जल सत्याग्रह का वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर*
गांधी विचार मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्ता मलकपुर तालाब में पानी भराव नहर से जोड़ने के मुद्दे को लेकर आमरण अनशन जल सत्याग्रह पानी के अंदर घुसकर करना शुरू किए जाने के संबंध में सोशल मीडिया में वायरल होने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे जल सत्याग्रह कर रहे रामेश्वर गुप्त को समझाइए देते हुए सत्याग्रह समाप्त करने का आग्रह किया प्रशासनिक अधिकारी को भारी मशक्कत के बीच समझौता हुआ प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम पी एस त्रिपाठी तहसीलदार सुमित गुप्ता थाना प्रभारी वर्षा सोनकर सहित अन्य अधिकारी के उपस्थिति में एसडीम श्री त्रिपाठी ने सत्याग्रह को समाप्त करवाते हुए जूस पिलाकर तुड़वा दिया संयोजक रामेश्वर गुप्त की जो मांगे थी उसे स्वीकार करते हुए कहा कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा बरहाल मलकपुर तालाब के समुचित व्यवस्था कायाकल्प सौन्दरीकरण का डीपीआर प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है नहर से पाइपलाइन जोड़ने मलकपुर तालाब के लिए 1.50 करोड़ एवं 10 करोड रुपए का राशि स्वीकृत हुई है इस मलकपुर तालाब को बेहतर तरीके से कार्य करवाने शासन का प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है किंतु मलकपुर तालाब में स्थगन आदेश लागू होने के कारण कार्य रुका हुआ है जैसे ही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से स्थगन आदेश निरस्त होता है मलकपुर तालाब का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा इस बात का आश्वासन मिलने पर संयोजक रामेश्वर गुप्त ने सहमति जताते हुए जल सत्याग्रह का आंदोलन समाप्त कर दिया है इस मौके पर एसडीएम श्री त्रिपाठी के अलावा तहसीलदार सुमित गुप्ता नायब तहसीलदार मनोज सिंह साधना सिंह राजीव शुक्ला पटवारी देवेंद्र तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा