जय झूलेलाल = एक बनो = नेक बनो

बिलासपुर में समाजिक सेवा हेतु :-
1) – पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत
3) – श्री झूलेलाल मंगलम सेवा समिति
4) – सिंधी युवक समिति
5) – सिंधी सेंट्रल युवा विंग
6) – सिंधी सेंट्रल महिला विंग
7) – भारतीय सिंधी सभा
8) – भारतीय महिला सिंधी सभा
9) – सिन्धु चेतना एवं
10) – दर्जनो सामाजिक समितियां
बिलासपुर शहर में इतनी पंचायते एवं समितियों के बावजूद सिर्फ एक सिंधी युवक समिति से ही हिसाब मांगा जाता है । फिर भी सिंधी युवक समिति ने पिछले सालों का हिसाब भी दे दिया और समिति द्वार खरीदी गई जे पी विहार की जमीन भी दिखा दी है।अब पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर, श्री झूलेलाल मंगलम सेवा समिति ,सिंधी सेंट्रल युवा विंग, भारतीय सिंधु सभा, का भी आय व्योग का ब्यौरा पिछले 10 सालों के हिसाब किताब का ब्यौरा पूछने पर भी न ही रजिस्टार आफिस में दिया गया और न ही सिंधी समाज को दिया गया है किसी भी संस्था या पंचायत में हिसाब-किताब की पारदर्शिता और जवाबदेही बहुत महत्वपूर्ण है। जब किसी संस्था या पंचायत का हिसाब नहीं दिया जाता है, तो इससे कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं हिसाब-किताब की कमी से अविश्वास और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है।
सो अब पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर, श्री झूलेलाल मंगलम सेवा समिति ,सिंधी सेंट्रल युवा विंग, भारतीय सिंधु सभा, का भी आय व्योग का ब्यौरा पिछले 10 सालों के हिसाब किताब तुरंत देना चाहिए
बाकी अगले पेज में
-कैलाश मलघानी, बिलासपुर