बिलासपुर :- दादा साधु वासवानी पुणे की प्रमुख दीदी कृष्णा जी का 64 वां जन्म उत्सव के अवसर पर सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया ,

बिलासपुर इकाई के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5:30 बजे दादा साधु वासवानी दादा जेपी वासवानी जी के फोटो पर पूष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर बिलासपुर इकाई की प्रमुख सपना कलवानी एवं चित्रा पंजवानी के द्वारा नूरी ग्रंथ का पाठ किया गया 6:00 बजे भोग लगाया गया एवं भजन कीर्तन किया गया सपना कलवानी चित्रा पंजवानी कविता, वह अन्य महिलाओं के द्वारा भक्ति भरे भजन वह गीत गाय गए जिसे सुनकर उपस्थित

भक्तजन झूम उठे एवं भाव विभोर हो गए टीवी के माध्यम से दीदी कृष्ण जी का संदेश भक्तजनों को सुनाया गया जीसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में प्रकाश डाला की 3 साल की उम्र में किस तरह दादा साधु वासवानी ने उन्हें अपने चरणों में स्थान दिया , उनका पालन पोषण करके ,भव सागर को कैसे पार करना है सिखाया, भक्ति की रहा में उन्हें भेजा और आज जो कुछ भी है दादा के कारण है दादा का प्यार आशीर्वाद दुलार उन्हें मिला एक कथा के माध्यम से उन्होंने संदेश दिया की सब एक रहो प्रेम से रहो और भक्ति में लीन रहो सबसे प्रेम करो कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई विश्व🌏 कल्याण के लिए पल्लो पाया गया,

🎂केक काटकर दादा को भोग लगाया गया वह सभी भक्तजनों को खिलाया गया, वह
प्रसाद वितरण किया गया सभी भक्तजनों ने एक साथ दीदी को जन्मदिन की अनंत अनंत बधाइयां और शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से दी आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजवानी फैमिली कलवानी फैमिली का विशेष सहयोग रहा , इस अवसर पर सपना कलवानी,चित्रा पंजवानी के द्वारा विजय दुसेजा का स्वागत और सम्मान किया गया
