बिलासपुर :- चकरभाटा रोड रामा वैली स्थिति कॉलोनी में राम मंदिर के परिसर में सुंदर कांड का पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया
आयोजन कर्ता कमांडर श्री हरिश्चंद्र तिवारी जी ने हमर संगवारी से चर्चा करते हुए बताया कि उनकी बड़ी पुत्री अंजलि का जन्म दिन है जो मुंबई से आई है उनके जन्म उत्सव के अवसर पर आज यहां पर सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है क्योंकि वे स्वयं खुद भक्ति भाव से जुड़े हुए हैं और एक भूतपूर्व नौसेना अधिकारी भी हैं ,तो भक्ति देश प्रेम की हो या भगवान की हो दोनो ही श्रेष्ठ हैँ और यह बात बच्चों को भी सीखनी चाहिए तो इसी अवसर पर उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री रामचंद्र जी माता सीता जी भ्राता लक्ष्मण जी व भक्त हनुमान जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके की गई
इस अवसर पर प्रसिद्ध राम कथा वाचक श्री पवन शुक्ला जी मुंबई से विशेष रूप से बिलासपुर पहुंचे और रामा वैली में सुंदर कांड का पाठ किया मधुर कंठ वाणी से जब उन्होंने शुरू किया पाठ करना तो उपस्थित भक्तजन भाव विभोर हो गए संगीत की धुन में मधुर वाणी से सुंदरकांड का पाठ चल रहा था, ठंडी ठंडी हवा चलती रही बीच में टप टप हल्की-हल्की बूंदाबांदी पानी भी गिरा, पर पाठ नहीं रुका भक्त जन भक्ति में रंगे रहे और सुंदरकांड का पाठ पढ़ते रहे एक समय ऐसा लगा कि झमाझम बारिश होगी और कार्यक्रम यहीं पर बंद करना पड़ेगा या विश्राम करना पड़ेगा पर जब तार आत्मा के परमात्मा से मिल जाए और राम का नाम मुख पर आ जाए तो फिर आंधी आये तूफान आए भक्त की भक्ति रुकती नहीं,

पर यहां ऐसा नहीं हुआ हल्का-हल्का पानी गिरा और बंद हो गया और उसके बाद तो ऐसा भक्ति का रंग चढ़ा रामा वैली वासियों पर, की एक अलग ही राममय माहौल हो गया, सुंदरकांड के पाठ का समापन के बाद अपनी मधुर वाणी में श्री पवन शुक्ला जी ने एक से बढकर एक भक्ति भरे भजन गाए,जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे,उनहोंने ऐसा समां बांधा की सुनने वाले वहीं रुक गए । जैसा कि उनका नाम ही पवन है तो स्वाभाविक सी बात है,भक्ति तो उनके कण-कण में बसी थी और कार्यक्रम भी सुंदरकांड का पाठ का था और राम जी की भजन संध्या थी

कार्यक्रम के अंत में आरती की गई पूजा अर्चना की गई प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए प्रभु का महा प्रसाद (आम भंडारा)का आयोजन किया गया था,जिसका बड़ी संख्या में रामा वैली वासियों ने प्रसाद ग्रहण करके खुद को धन्य किया ।
आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में कमांडर हरिश्चंद्र तिवारी ( से. नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बिलासपुर, आदित्य शुक्ला, रामा वैली सोसाइटी समिति, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार कलवानी और समस्त रामा वैली परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा,गोविंद दुसेजा विशेष तौर पर पहुंचकर कार्यक्रम को कवर किया,इस अवसर पर आयोजक के द्वारा उनका सम्मान भी किया गया
