बिलासपुर :- सनातनी तीज त्यौहार व्रत परम्पराओं के अनुसार भगवान विष्णु की स्तुति का पर्व *अपरा एकादशी* पुण्य प्राप्ति का श्रेष्ठ अवसर है और आज इसी परम्परा का निर्वाह करते हुए मिशन कोई न सोए भूखा के ध्येय से गठित समाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर ने स्थानीय नया बस स्टैंड पर भोजन प्रसाद का भोग वितरित किया `~ सर्व प्रथम आमंत्रित अतिथि श्री अनिल अग्रवाल तथा संस्था के उपस्थित सदस्यों मनोज सरवानी , विकास घई , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे डॉ अमन अग्रवाल व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी द्वारा नारायण स्वरुप पितृ प्रतिमा पर सामूहिक रूप से फल फूल नारियल अगरबत्ती चढ़ा पूजा अर्चना कर उपस्थित यात्री गण माताओं बहनों बच्चो बुजुर्गो में भोग प्रसाद का वितरण किया इस पावन पर्व में सामाजिक कार्यकर्ता रेखा आहुजा, ममता अग्रवाल , महेंद्र माखीजा , भाग्य श्री मजूमदार , चंदर मंगतानी आदि का उत्साह जनक सहयोग रहा ~