शनि देव जन्मोत्सव, व, श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप में पाठ किया गया

देश भर में शनि जन्म उत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया इसी अवसर पर श्री हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड बिलासपुर में 25 फीट हनुमान लाल सरकार मंदिर के परिसर में 17 वे, वर्ष से शनि जन्म उत्सव मनाया जा रहा है,

इस कड़ी में आज भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम संध्या 6:30 बजे हवन किया गया 7:00 बजे महा आरती की गई 7:30 बजे सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद के रूप में खिचड़ी ,बूंदी ,सूजी का हलवा, एवं शरबत वितरण किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

कार्यक्रम आयोजन करता विजय आहुजा उर्फ विकी ने बताया कि विगत 17 सालों से शनि जन्म उत्सव मनाया जाता है और क्योंकि आज मंगलवार है और शनि और हनुमान जी दोनों एक दूसरे को भाई भी मानते हैं इसलिए शनि जन्म उत्सव के साथ-साथ हनुमान जी का भी आज मंगलवार है जन्मोत्सव है इसलिए हनुमान चालीसा का सामुहिक रूप से पाठ का आयोजन किया गया हवन किया गया ,

पूजा अर्चना की गई विधि विधान के साथ और प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बस स्टैंड व्यापारी संघ के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रूप से पहुंचे एंव आरती पूजा में शामिल हुए