रायपुर:- पूज्य सिंधी पंचायत छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश रोहरा जी ने एक व्यक्त जारी करके और वीडियो जारी करके समाज को जानकारी दी है कि पूरे छत्तीसगढ़ की सभी पंचायते से कुछ विषयों पर सुझाव मांगे गए थे जिन पर आम राय बनी है वह एक सहमिति बनी है और छत्तीसगढ़ पंचायत ने साहसिक फैसला लिया है कि समाज में होने वाली शादी में कुछ कुरीतियाँ भी शामिल हो गई थी इन कुरीतियों को दूर करने के लिए पंचायत ने उठाए हैं कड़े नियम व कुछ कड़े कदम जिसमें अब समाज में किसी भी व्यक्ति की शादी होती है तो उस शादी में 🏊पूल पार्टी और 🍸कॉकटेल पार्टी अब नहीं होगी उन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और एक लेटर जारी किया गया है समस्त छत्तीसगढ़ कि सिंधी पंचायतो को कि वह अपने-अपने पंचायत में होने वाली शादियों पर ध्यान, दे नजर रखें कि जो प्रतिबंध हमने लागू किया है उस पर अमल हो सके ताकि इसका लाभ समाज को ही मिलेगा नहीं तो इससे कई और कुरीतियाँ समाज में पैदा होगी, जिससे अहित समाज का हो होगा, हमारी युवा पीढ़ी का होगा इस कदम को एक साहसी कदम के रूप में लिया जा रहा है वह समाज के कई लोगों ने खुशी वक्त की है वह छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत को बधाई दी है कि आपने बहुत ही सहरनीय कदम उठाया है वह फैसला किया है और ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए जो समाज हीत में हो और ऐसी कई सारी कृतियां है जिन्हें दूर करने की जरूरत है आशा करते हैं कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत समाज में अन्य कृतियों को दूर करने के लिए ऐसे ही कड़े कदम उठाएगी,
हमर संगवारी परिवार ने भी इस कदम की साहरना की है वह छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत को बधाई दी है