बिलासपुर :- विगत कुछ सालों से शहर में समाजसेवीका, श्रीमती रेखा आहूजा ओर कंचन श्रीवास्तव के द्वारा कलाकृति के माध्यम से शहर के अलग-अलग होटल में एक्सिबीटन लगाकर महिलाओं के द्वारा कम रेट में एक से एक बहुत अच्छे आइटम लोगों को उपलब्ध एक ही छत के नीचे करवाती हैं इसमें कपड़े हैं फैंसी ज्वेलरी से लेडीज बैग पोशाक है साड़ी है बेडशिट है सिल्वर ज्वेलरी है होम डेकोर एवं घरेलू कई सारे सामान उपलब्ध है
, जैसे मोदी जी कहते हैं लोकल, एंव वोकल
ओर मेड इन इंडिया 🇮🇳
को बढ़ावा देते हैं इन बात को साकार करते हुए महिलाओं के द्वारा लोकल सामानों को और बड़े-बड़े शहरों के ब्रांडेड सामान को भी यहां पर कम रेट में उपलब्ध करवाते हैं साल में दो बार आयोजन करते हैं इस बार भी 14 और 15 जून को होटल विनायक पैलेस ऑपोजिट होटल अजीत के पास तेलीपारा बिलासपुर में कलाकृति के माध्यम से सेल का आयोजन किया गया है सेल में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से महिलाएं अपना सामान लेकर आ रहे हैं लोगों को पसंद भी आएगा और कम रेट में उपलब्ध भी होगा कोरबा धमतरी राजनंदगांव रायपुर से लोग अपना स्टॉल बुक करवा चुके हैं करीबन 15 स्लॉट बुक हो चुके हैं भुलिएगा मत याद रखिएगा 14 और 15 जून को होटल विनायक पैलेस में जरूर आए और इस कलाकृति सेल में कम रेट में बड़ा धमाल और बहुत सारे ऑफर और डिस्काउंट भी मिलेगा ओर लकी ड्रा भी होगा जिसमें तीन निश्चित प्राइस होंगे आइएगा जरूर और और खरीदारी भी करेगा साथ में लकी ड्रा . कभी लाभ जरूर उठाए, और दूसरों को भी जानकारी जरूर दें,
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए आईए एक कदम हम भी आगे बढ़ाएं
कलाकृति एग्जीबिशन होटल विनायक दिनांक 14 और 15 जून